क्राइमछत्तीसगढ़

बैंक में बंधक जमीन का 30 लाख में कर दिया सौदा…ठगी का मामला दर्ज…

रायपुर। बैंक के पास बंधक जमीन का 30 लाख रूपये में सौदा कर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।





WP-GROUP

कोतवाली थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जी.के.श्रीवास्तव निवासी 64/03 गीतांजली नगर रायपुर ने कल शाम को अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि घटना 1 जून 16 से 19 मार्च 19 के मध्य घटना स्थल सदरबाजार मधुबन होटल में आरोपी मनमोहन माथुर निवासी कविता नगर एवं चंद्रमोहन माथुर ने नेवापारा आनंद गांव बेरला दुर्ग स्थित भूमि जो बैंक में बंधक है का सौदा कर 30 लाख रूपये प्रार्थी से ले लिए। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

प्रदेश के सभी सांसदों के टिकट कटने के फैसले से भाजपा में बगावती सुर…आज रमेश बैस के घर सभी सांसदों की बैठक…

Back to top button
close