Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कलेक्टर ने की बड़ी कारवाई… 16 राइस मिलर्स को घोषित किया ब्लैक लिस्टेड…

छत्तीसगढ़। कवर्धा में धान उठाव में बड़ी लापरवाही बरती गई है. कलेक्टर ने 16 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. खरीफ विपणन वर्ष 2024 तक के लिए ब्लैक लिस्टेड किया है. एक मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई के बाद राइस मिलर्स संघ में हड़कंप मच गया है. डीओ कटने के बाद भी क्षमता के अनुरूप राइस मिलर्स ने धान का उठाव नहीं किया था.

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने जारी आदेश में अरवा राइस मिलर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. वहीं 16 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड किया है. जिसमें मां अम्बे राइस मिल धरमपुरा, रॉयल राइस मिल खुटू, दिच्छा राइस मिल मानिकपुर, गड़ेश राइस मिल मोहटरखुर्द, अग्रवाल राइस मिल रायपुर रोड कवर्धा, जैन राइस मिल मैनपुरा, ओम राइस मिल सिंघनपुरी, राज राइस मिल लालपुर कला.

Back to top button