
तेलुगू एक्ट्रेस नागा झांसी ने बुधवार को हैदराबाद स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। नागा झांसी का शव पंखे से लटका हुआ मिला। नागा ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। नागा के आत्महत्या की खबर से तेलुगू टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
पुलिस के मुताबिक, जिस वक्त नागा से आत्महत्या की उस वक्त वह अपने घर पर अकेली थीं। काफी देर बाद जब उनके भाई दुर्गा प्रसाद आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर से अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
इसके बाद घबराहट में उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो नागा का शव पंखे से झूल रहा था। आनन फानन में एक्ट्रेस की बॉडी को गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पंजगट्टा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की गई है।
आपका बता दें कि आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले की रहने वाली नागा झांसी ने मां टीवी पर आने वाले पवित्र बंधन के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। वह पिछले कुछ महीनों सेब्यूटी पार्लर चला रही थीं।
यह भी देखें :
इस मशहूर एक्टर ने ठोंक दी अकेले ही लोकसभा चुनाव लडऩे की ताल…गठबंधन पर कहा-