वायरल

CONDOM का विकल्प…गर्भ निरोधक जैल…नहीं होगा प्रेग्नेंसी का रिस्क?

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]अनचाहे गर्भ के लिए कंडोम के बाद एक ही विकल्प बचता है और वो है गर्भनिरोधक गोलियां। इन गोलियों के कई साइड इफेक्ट होने के बावजूद भी महिलाएं इस विकल्प को लेने के लिए मजबूर है। कंडोम से शत-प्रतिशत सुरक्षा न मिलने के कारण कई मामलों में न चाहते हुए भी गर्भ ठहर जाता है, जिसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है।

इस वजह से महिलाओं को असहनीय दर्द, असाधारण रक्तस्त्राव और डिप्रेशन जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे में उन्हें इस तकलीफ से राहत देने के लिए पुरुषों के लिए भी निरोध तैयार किया जा रहा है। ये निरोध कोई गोली नहीं है, बल्कि एक जैल है। जिससे स्पर्म प्रोडक्शन को रोका जा सकेगा। इसमें जैल में मौजूद हार्मोन प्रोजेस्टिन शुक्राणुओं को बनने से रोकने में करेगा।



शुक्राणु न बनने के कारण पुरुषों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़ें इसके लिए इस जैल में टेस्टोस्टेरोन भी शामिल किया गया है। अगर ये प्रयोग सही साबित होता है तो सन् 1800 में ईजात किए कॉन्डम के बाद पुरुषों के लिए ये पहला निरोध होगा।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार यूएस सरकार द्वारा जल्द ही इसका परिक्षण किया जाएगा। पहले प्रयोग में इस जैल को एक आदमी की पीठ और कंधों पर रगड़ जाएगा। इस प्रयोग को 12 हफ्ते तक हर दिन 4 बार किया जाएगा। जिसके बाद देखा जाएगा कि बॉडी इस जैल को किस तरह से रिस्पॉन्स देती है।

यह भी देखें : पत्नी के पर्स में CONDOM देख भड़का पति, पत्नी को सबक सिखाने उठाया यह कदम…

Back to top button
close