Breaking Newsट्रेंडिंगमनोरंजनयूथ

टॉम क्रूज को पीछे छोड़ शाहरूख खान बने चौथे सबसे अमीर अभिनेता, जानें क्या हैं कमाई के साधन…

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख विश्व के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने टॉम क्रूज को पीछे छोड़कर यह पायदान हासिल किया है। अब उनसे आगे बेन जॉनसन, टाइलर पेरी और जेरी सीनफेल्ड है।

बता दें कि शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर है। वहीं, टॉम क्रूज की कुल संपत्ति 620 मिलियन डॉलर है। छठे नंबर पर जैकी चैन है, जिनकी कुल संपत्ति 520 मिलियन है। सातवें नंबर पर जॉर्ज क्लूनी है, जिनकी कुल संपत्ति $500 मिलियन है। आठवें नंबर पर रॉबर्ट डी नीरो है, जिनकी कुल संपत्ति $500 मिलियन डॉलर है।

शाहरुख खान टॉप फाइव सबसे ज्यादा अमीर अभिनेताओं में शामिल है। उनकी कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर है, जिसकी भारतीय मूल्यों में कुल कीमत 6289 करोड़ रुपये से अधिक है।

चार साल पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरों बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसके बाद अब 25 जनवरी को उनकी फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है।

क्या है कमाई के श्रोत

शाह रुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है। इसमें उनके पार्टनरशिप जूही चावला के साथ है। वहीं, शाह रुख खान रेड चिलीज नामक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं। इस फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी हुई कई वेब सीरीज और फिल्में भी रिलीज हुई है। शाहरुख खान के नाम एक वीएफएक्स स्टूडियो भी है। जो कि बॉलीवुड और भारत में बनने वाली कई फिल्मों के वीएफएक्स का भी काम करती है। शाहरुख ने भले ही फिल्मों से कमाई न की हो मगर उनके पास कमाई के अन्य स्त्रोत हैं। इसके अलावा वे कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं।

Back to top button
close