
रायपुर। युवती का पीछाकर अश्लील इशारे कर गाली-गलोच व मारपीट करने की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीरगांव उरला निवासी पीडि़त 18 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शनिवार को जाते समय मोईन खान,अतिक खान एवं नगमा ने युवती का पीछा कर अश्लील टिपण्णी किया,विरोध करने पर गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।