केनाल रोड में तोडफ़ोड़ का विरोध, मेयर देवेन्द्र यादव समेत प्रभावितों के गिरफ्तारी की खबर…

भिलाई। केनाल रोड में तोडफ़ोड़ का जमकर विरोध किया गया। नगर निगम का अमला जब केनाल रोड के प्रभावितों का मकान तोडऩे पहुंचा तो इसकी जानकारी मिलने पर मेयर देवेन्द्र यादव खुर्सीपार पहुंच कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। इस दौरान मेयर देवन्द्र यादव और प्रभावितों के गिरफ्तारी की भी खबर मिली है।
उल्लेखनीय है कि निगम ने इन्हें 48 घंटे पहले यानि 28-29 मई को ही नोटिस दिया था। इसके बाद निगम ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। इसकी खबर मिलते ही मेयर श्री यादव सब काम छोड़कर खुर्सीपार पहुंच लोगों से मुलाकात की। इस संबंध में मेयर श्री यादव का कहना था कि पहले इन लोगों को व्यवस्थापन दो। इसके बाद कार्रवाई करना। 48 घंटे पहले ही इन्हें नोटिस दिया गया है और आप इन्हें कैसे तोड़ सकते हो? मेयर के सवाल का जवाब अफसर नहीं दे पाए।
यहाँ भी देखे – गौमांस ले जाते ट्रक चालक पकड़ाया