छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में हुए हत्या का आरोपी अपचारी बालक हुआ गिरफ्तार…

राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में हुई हत्या का आरोपी अपचारी बालक गिरफ्तार हो गया है। जानकारी के अनुसार 4 नवंबर की रात्रि आरोपी ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह फरार हो गया था। टिकरापारा पुलिस ने उसे ओडिशा से गिरफ्तार किया।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 नवंबर की रात्रि आरोपी ने हरीश ध्रुव को चाक़ू मारकर घायल कर दिया था। घायल हरीश को लेकर मेकाहारा अस्पताल लेकर गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी कि नवरात्रि के समय हरीश ध्रुव व अन्य लोग पैदल यात्रा में डोंगरगढ़ गये थे। वहां से वापस आने के बाद हरीश ध्रुव ने प्रार्थी को बताया था कि उसके साथ वह(आरोपी) लड़का भी डोंगरगढ़ गया था तथा रात में रेलवे स्टेशन के बाहर सोये थे। उसी समय पैसे की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। दोस्त की सूचना पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 476/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने प्रकरण में अपचारी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। अपचारी घटना कारित कर फरार हो गया था। पतासाजी के दौरान अपचारी के उड़ीसा में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों ने अपचारी के छिपने के स्थान पर रेड कार्रवाई कर अपचारी बालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अपचारी ने आपसी विवाद के कारण हरीश ध्रुव की चाकू से मारकर हत्या करना एवं फरार होकर उडीसा जाकर छिपना बताया। अपचारी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग बटनदार धारदार चाकू बरामद कर अपचारी बालक के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई।

Back to top button
close