इस राज्य में अत्यधिक ठंड के कारण सभी स्कूल हुए बंद…

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भीषण शीतलहर के मद्देनजर कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए चल रही रेमेडियल कक्षाएं तत्काल प्रभाव बंद कर दी हैं। हालांकि, सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए व्यावहारिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना कार्य बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 8 जनवरी को अपने परिपत्र में कहा।
इसके साथ ही दिल्ली के स्कूल बोर्ड परीक्षा के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए बंद हैं। इससे पहले, दिल्ली डीओई ने 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। डीओई ने कहा, “शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी, 2023 से 15 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे।”
बता दें कि इन दिनों भारत के अधिकांश राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। जिसके चलते कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है।