छत्तीसगढ़

बीजापुर में 9 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट आगजनी समेत कई वारदातों रहे शामिल

बीजापुर। सुरक्षा बलों के जवानों ने वाहनों में आगजनी करने वाले 9 नक्सलियों को घेराबंदी कर धरदबोचा है। पकड़े गए नक्सली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आगजनी व विस्फोट की घटना में शामिल रहे है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर पुलिस, सीआरपीएफ 85 बटालियन संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन के लिए पोंजेर की ओर रवाना हुआ था जहां मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबल के जवानों ने ग्राम पोंजेर से आगजनी मामले में लिप्त दो वारंटी नक्सलियों माड़वी बुधराम व गुड्डू माड़वी को घेराबंदी कर पकड़ा।


वहीं दूसरी तरफ भोपालपटट्टनम थाना क्षेत्र से डीआरजी और जिला बल के जवानों ने विस्फोट व आगजनी मामले के 7 नक्सलियों को धरदबोचा है। बारेगुड़ा में निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी में आगजनी की घटना में शामिल रहे। नक्सली पूनेम हनुमैया, कोर्राम कन्हैया, पवन कुम्मरम और पेंटैया तोड़सम को पकड़ा है। वरदली के जंगल से विस्फोट में शामिल चिड़ेम कन्हैया, नानैया कुमरम व मड़े इस्तारी को दबोचा गया। पकड़े गए सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया।

यहाँ भी देखे – 2 ग्रामीणों की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

Back to top button
close