Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : स्कार्पियो में मिली दो युवकों की लाश…हादसा या हत्या…जांच में उलझी पुलिस…

रायपुर। राजधानी के सड्ढू में स्कार्पियो में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वैसे जिस तरह से दोनों की लाश मिली है, ये बता पाना मुश्किल ही है कि ये हत्या का मामला या स्कार्पियो सवार किसी हादसे का शिकार हुए हैं। पुलिस भी इसी में उलझी हुई है।



मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से सड्ढू की ओर जा रही स्कार्पियो सीजी-04 एलएफ 3239 आज सुबह कचना मुक्तिधाम के पास देखा गया। सुबह-सुबह दो युवकों की लाश मिलने की खबर से सड्ढू में हडक़ंप मच गया।

वहीं बताया जा रहा था कि पहले इसे हत्या का मामला ही कहा जा रहा था। क्योंकि युवकों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ अलग ही कहानी कह रही है।
WP-GROUP

दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्कार्पियो सवार युवकों की मौत शरीर में खून जमने के चलते हुई बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई होगी और तत्काल मदद नहीं मिलने के कारण युवकों के शरीर का खून जम गया है, जिससे मृत्यु हो गई। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आ पाएगी।

यह भी देखें : 

शर्मनाक: भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार…अश्लील VIDEO बनाकर करने लगा ये काम…

Back to top button
close