देश -विदेशवायरल

चींटी काटने से महिला की मौत

नई दिल्ली। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक जहरीली चींटी के काटने से एक भारतीय महिला की मौत हो गई। खलीज टाइम्स ने मृतका के रिश्तेदारों के हवाले से बताया है कि केरल के अदूर निवासी सूसी जेफी (36) को 19 मार्च को उसके घर पर एक चींटी ने काट लिया था और तब से उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार चींटियों की कुछ प्रजातियां जहरीली होती हैं और उनके काटने से किसी वयस्क की मौत तक हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट चींटी और रेड फायर चींटी काफी खतरनाक होती हैं। बुलेट चींटी के काटने से 24 घंटे तक दर्द रहता है। बुलेट चींटी के काटने का दर्द सबसे अधिक होता है। बुलेट चींटी के काटने से मौत भी हो सकती है। यह चींटी एक इंच तक लंबी होती है और पेड़ों पर पाई जाती है। ये चींटी तभी हमला करती है जब उन्हें खुद पर खतरा महसूस होता है।

यहाँ भी देखे – दो बच्चों की इंद्रावती में डूबने से मौत, पांच दोस्त गए थे नहाने

Back to top button
close