बेटे की शादी कार्ड बाटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत…

कांकेर। चारामा थाना के ग्राम माहूद के पास नेशनल हाईवे मार्ग पर बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई । वहीं घटना के बाद बस चालक बस के साथ फरार हो गया। बताया जा रहा है की बस धमतरी से कांकेर की तरफ आ रही थी और उसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घोटियाडीह निवासी संतराम सिन्हा व पुसउ राम सिन्हा घोटियाडीह (धमतरी) से चारामा पंडरीपानी अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतराम सिन्हा के बेटे की शादी 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। वहीं मृतक पुसऊ राम दूल्हा का मामा था। खबर लिखे जाने तक बस चालक फरार था जिसकी तलाश जारी है।
यह भी देखें :