देश -विदेश

खाड़ी देशों के लिए खतरा है पाकिस्तानी, भारतीय बहुत अनुशासित, लेफ्टिनेंट जनरल ने किया ट्वीट

दुबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ट्वीट कर भारतीयों की तारीफ की है, जबकि उन्होंने पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ते हुए कहा कि पाकिस्तानी समुदाय को अशांति फैलाने के अलावा अपराध और स्मगलिंग करने वाला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि भारतीय बेहद अनुशासित है। लेफ्टिनेंट जनरल और दुबई में सुरक्षा प्रमुख धाही खलफान ने यह ट्वीट ड्रग स्मगलिंग के मामले में पाकिस्तानियों के गैंग के पकड़े जाने के बाद किया है।

ट्वीट के बाद पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि खलफान अपने विवादित ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। खलिफान ने गिरफ्तार पाक नागरिकों की फोटो भी पोस्ट की और फिर कमेंट किया है। उन्होंने यह ट्वीट स्थानीय भाषा में किया है। उनके स्थानीय भाषा में लिखे कमेंट को यूएईवायरल डॉट कॉम ने अनुवाद किया है, जिसके अनुसार पाकिस्तानी खाड़ी समाज के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं, क्योंकि वे अपने साथ हमारे देश में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं। हमें उन्हें अपने यहां प्रवेश नहीं करने देना चाहिए।

यहाँ भी देखे – देखिए इन नेताओं की भूख हड़ताल… ब्रेक लेकर डकारे बिरयानी और शराब

Back to top button
close