अन्यछत्तीसगढ़स्लाइडर

चांद का हुआ दीदार…5 जून को मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

रायपुर। ईद का चांद दिख जाने से लोगों में काफी उत्साह का माहौल हैं। बुधवार को 5 मई को ईद का त्यौहार बड़ी धूाम से पूरे देशभर में मनाया जाएगा। लोगों में ईद को लेकर असमंजस की स्थिति थी।





WP-GROUP

क्योंकि चांद दिखने पर यह तय होता है कि ईद कब मनाई जाएगी। मंगलवार को चांद का दीदार हो जाने के बाद यह एलान कर दिया गया है कि कल ईद मनाया जाएगा।

यह भी देखें : 

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुलाई बैठक…लोक कलाकार सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देश होंगे शामिल

Back to top button
close