
चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। चोरी की लेपटॉप के साथ एक युवक को गिफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने लैपटॉप बेचने के लिए ग्राहक तलाशने के दौरान दबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कतंगतराइ का रहने वाला सुरेश उर्फ राज डोंगरिपाली में थैले में दो लैपटॉप लेकर बेचने की नीयत से घूम रहा था।
लैपटॉप की कीमत तकरीबन 30 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त लेपटॉप को उसने रायपुर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रुम से चोरी किया था। उक्त कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पाण्डेय सायबर प्रभारी संजय राजपूत, नवधा राम खांडेकर, प्रकाश नंद, आर संदीप भोई, संतोष सावरा शामिल थे।
यह भी देखे: महासमुंद में मिले 13 नग चांदी के बिस्किट…छत्तीसगढ़ से ओडिशा ले जा रहा था कार में…चेकिंग के दौरान फंसे तस्कर…