Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आज का मौसम: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्‍यों में तेज हवाओं संग बारिश लाएगा चक्रवात यास…

नई दिल्‍ली. बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) से उठा चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) मंगलवार की शाम भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह आज ओडिशा (Odisha) के तट से टकराएगा. इसके साथ ही ओडिशा और पश्विम बंगाल के अधिकांश हिस्‍सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain Alert) हो रही है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से कई राज्‍यों में बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. इनमें बिहार, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्‍तर प्रदेश शामिल हैं.

मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान का असर झारखंड के अधिकांश हिस्‍सों पर पड़ेगा. इसके कारण राज्‍य में बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं संग भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार में भी तूफान के प्रभाव के चलते कई जिलों में मौसम बदलेगा और बारिश होगी.

बिहार में भी बुधवार और गुरुवार को यास तूफान के कारण भारी बारिश होने का अनुमान है. बिहार के नवादा, जमुई, गया, भभुआ, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर और औरंगाबाद जैसे जिलों में अगले 5 दिन तक बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. इसे देखते हुए कई जिलों के अफसरों को अलर्ट किया गया है.

वहीं आईएमडी के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भी 26 मई से 28 मई के बीच आंधी के साथ ही बारिश होने की आशंका जताई गई है. बुधवार से ही यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलने लगेंगी. यास तूफान का असर वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ जैसे जिलों में देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान का असर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी देखने को मिलेगा. वहीं दिल्ली में इस साल मई के महीने में 144.8 मिली मीटर बारिश हुई है, जो बीते 13 साल में सर्वाधिक है.

बुधवार सुबह 5:30 बजे मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यास तूफान अभी बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के धमरा से 60 किमी दूर, पारादीप के पश्‍चिम- उत्‍तर पूर्व में 90 किमी, पश्चिम बंगाल के दीघा से 100 किमी और ओडिशा के बालासोर के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 105 किमी दूर था.

Back to top button