क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: बारात चौखट पर आने वाली थी…उसी समय दुल्हन के मोबाइल पर आया अश्लील मैसेज…वर पक्ष को पता चलते ही…

कोरबा। एक युवक एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। कई बार उसने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन युवती ने उसे हर बार ठुकरा दिया। इसके बाद युवक जहर खुद जहर खा लिया और युवती को भी जबरदस्ती जहर खिलाने का प्रयास किया।

इस बीच युवती की शादी तय हो गई है और बारात आने वाली थी। एकतरफा प्यार में पागल आशिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजकर एवं वर पक्ष को भड़का कर शादी तुड़वा दी।



जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करनौद बिर्रा निवासी राजेन्द्र डक्सेना कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज लेकर आया करता था। इस दौरान यहां नर्स का काम करने वाली एक युवती से उसे एकतरफा प्यार हो गया। जब युवती ने प्यार को ठुकरा दिया तो राजेन्द्र ने जहर खा लिया। इसके बाद युवती को भी जहर पिलाने का प्रयास किया।

युवती की पहले से ही सगाई हो चुकी थी इसके बावजूद राजेन्द्र पीछे पड़ा था। 17 मई को राजेन्द्र ने युवती को मिलने के लिए मिनीमाता कॉलेज के पास बुलाया और जब युवती वहां पहुंची तो युवक ने फिर से शादी का प्रस्ताव रखा जिसे युवती ने ठुकरा दिया। इसके बाद युवक ने जहर खाकर युवती को भी जहर देने की कोशिश की थी।
WP-GROUP

घटना के संबंध में रामपुर पुलिस ने बताया कि 8 जून को युवती की शादी होने वाली थी। 22, 26 व 29 मई को राजेन्द्र ने युवती के मोबाइल पर अश£ील मैसेज किया। जब इसकी जानकारी युवती के होने वाले पति को हुई तो शादी करने से इनकार कर दिया। युवती द्वारा घटना की रिपोर्ट लिखाए जाने पर राजेन्द्र डिक्सेना के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया।

यह भी देखें : 

करंट से महिला की मौत…जेई व लाइनमेन पर जुर्म दर्ज…

Back to top button