मनोरंजन
क्या ‘1921’ का ट्रेलर देख डर गए सलमान खान!

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ऐक्ट्रेस जरीन खान की लेटेस्ट फिल्म 1921 के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सलमान ने ट्वीट किया है, जरीन खान 1921 के लिए शुभकामनाएं। आप खूबसूरत दिख रही हैं लेकिन ट्रेलर बेहद डरावना है। सलमान ने अपने ट्विटर फॉलोअर से भी यह फिल्म देखने की अपील की है। बता दें कि जरीन खान ने वीर फिल्म से सलमान खान के साथ डेब्यू किया था। फिल्म 1921 हॉरर फिल्म है। फिल्म लंदन में शूट की गई है और कहानी लीड कैरक्टर जरीन और करन कुंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें ये दोनों बुरी शक्तियों से लड़ते दिखाई देते हैं।