छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मेयर के टेबल में निर्माण सामाग्री फेकने के मामले में दो भाजपा पार्षदों और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज…

कोरबा: सडक़ निर्माण कार्य को लेकर विरोध दर्ज कराने के साथ मेयर के टेबल में निर्माण सामाग्री फे ंकने के मामले ने तूल पकड ़ लिया है। रामपुर पुलिस ने इस सिलसिले में दो भाजपा पार्षदों और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दर्री के अध्यक्ष ने अलग से प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन पत्र दिया है।

कोसाबाड़ी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सडक़ों का सुधार कराया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही इसकी शुरुआत की गई। इसी बीच बारिश ने अपने तेवर शुरू कर दिए। इस फेर में सुधार कार्य बाधित हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया कि सडक़ निर्माण में मनमानी की जा रही है। मौके पर प्रदर्शन करने के साथ यहां की निर्माण सामाग्री उठाई गई और इसे महापौर राजकिशोर प्रसाद के साकेत भवन स्थित कक्ष के टेबल में फे ंक दिया।

जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में रामपुर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत भाजपा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, रितु चौरसिया और अन्य के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग करने और महामारी अधिनियम की धाराओं 147, 146, 269, 270 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। निगम के अधीक्षक रविंद्र मसीह इस मामले में आवेदक है।

Back to top button
close