Breaking Newsटेक्नोलॉजीदेश -विदेशमनोरंजन

अब ट्विटर कंपनी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है कारण…

एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में है। इसमें ज्यादातर मामले ऐसे भी हैं जिसमें न सिर्फ मस्क बल्कि ट्विटर की साख पर भी बट्टा लगा है। अब खबर आ रही है कि ट्विटर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के दफ्तर से जुड़ा है। यहां किराया न भरने के कारण रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

एलन मस्क की कंपनी ट्विटर इंक पर सैन फ्रांसिस्को में अपने कार्यालय के लिए किराए में $136,250 का भुगतान न करने पर मुकदमा दायर किया गया है। मकान मालिक, कोलंबिया रीट का कहना है कि उसने 16 दिसंबर को ट्विटर को सूचित किया कि वह हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिलपर पांच दिनों में डिफ़ॉल्टर घोषित हो जाएगी, क्योंकि उसने अभी तक किराया नहीं दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कोलंबिया रीट ने अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर किरायेदार नियमों का पालन करने में विफल रहा। इसलिए गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को की राज्य अदालत में कंपनी के खिलाफ दायर किया गया।

Back to top button
close