Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुरसियासत

नए साल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं छत्तीसगढ़, फूंकेंगे चुनावी बिगुल!…

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कोरबा में आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। अगले साल 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में साल की शुरूआत में ही अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

हालांकि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। मगर ऐसी संभावना है कि अमित शाह कोरबा में एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि अमित शाह का झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी होने से इनकार किया है। उनका यह कहना है कि अमित शाह के दौरे पर आने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि उनके दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल तेजी से बदलेगा।

बता दें कि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है, जिसमें बीजेपी अपनी वापसी में पूरी ताकत लगा रही है। हालांकि पिछली बार जब विधानसभा का चुनाव हुआ था उस दौरान अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उन्होंने छत्तीसगढ़ में काफी मेहनत भी की थी। मगर नतीजा उलट रहा।

Back to top button
close