ट्रेंडिंगस्लाइडर

लो कर लो बात…! यहां के संसद में पहुंच गया सांप…तो सदन ही अनिश्चिकाल के लिए हो गया स्थगित…भयभीत सदस्यों ने कही ये बात….

गुरुवार को नाईजीरिया की राज्य संसद भवन में एक सत्र के दौरान संसद की छत से एक सांप चैंबर के फर्श पर गिर पड़ा। जिसके बाद सांसदों में डर पैदा हो गया और ओन्डो राज्य के सांसदों को अनिश्चितकालीन अवकाश लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।



ओन्दो स्टेट के सांसदों के प्रवक्ता ओलुगेंगा ओमोल ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, जब हम प्लेनरी में प्रवेश करने वाले थे, तभी एक बड़ा सांप चैम्बर से बाहर भागा जिसकी वजह से हम अंदर बैठ नहीं पाए और हमें जल्दी से चैम्बर छोडऩा पड़ा।

हालांकि, संसद के कर्मचारियों ने बाद में सांप को ढूंढ कर उसे मार दिया। कर्मचारियों द्वारा मारे जाने से पहले सांप ने किसी भी व्यक्ति को हताहत नहीं किया। अभी तक सांप की प्रजाति सामने नहीं आई है।

WP-GROUP

ओमोल ने इस घटना के लिए धन की कमी और संसद के रखरखाव में कमी रखने वाले अधिकारियों को दोषी ठहराया। एक समाचार एजेंसी ने ओमोल के हवाले से कहा, यह कक्ष विधायी व्यवसाय के लिए सुरक्षित नहीं है और इस वजह से हमने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया।

सदन अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक भवन का उचित कीट नियंत्रण नहीं हो जाता, सांसद वापस नहीं लौटेंगे।

यह भी देखें : 

पीली साड़ी…अब सपना चौधरी के बाद भोजपुरी गाने पर थिरकी…TikTok पर मचा रहा धूम…

Back to top button
close