Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

Breaking News : सेफ्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की मौत, एक गंभीर

बीजापुर। बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली में हुए दर्दनाक हादसे में एक परिवार के तीन सदस्य सहित चार की मौत हो गई। वहीं एक कि स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। गम्भीर को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल के लिए लाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली में सेफ्टिंक टैंक का सेंट्रिंग खोलने के लिए मिस्त्री टैंक में घुसा किन्तु काफी देर तक नहीं निकले से मकान मालिक एंजा मदनैया टैंक के अंदर गया, जब वह भी वापस नहीं निकला तब मदनैया का पुत्र एंजा पंकज भी टैंक में उतर गया पर वह भी वापस नहीं आया।

इसके बाद मदनैया का छोटा भाई भी इन लोगों को देखने के लिए टैंक में उतर गया किन्तु उसे भी ना निकलता देख एक सदस्य और टैंक में उतरा और किसी तरह से बाहर निकल कर परिवार व पड़ोसियों को घटना की जानकारी दिया, जिसके बाद आस पास के लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया, किन्तु इन सभी की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उक्त सेफ्टिक टंकी काफी पुराना था जिसके अंदर चारों के घुसते ही दम घुटने की वजह से मौत हो गई है । इस घटना में मकान मालिक मदनैया, छोटे भाई एंजा शंकर, पुत्र एंजा पंकज और मिस्त्री गरीदास की मौत हो गई है वही आदिबाबू गम्भीर है जिसका उपचार जारी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम की स्थिति निर्मित हो गई है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मद्देड पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामला पंजीबद्ध कर घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी देखे – होटल विराट में भीषण आग, 5 की मौत

Back to top button
close