कांकेर ब्लास्ट में घायल जवान शहीद… देर शाम लाया जाएगा रायपुर…

रायपुर। कांकेर नक्सल आईईडी ब्लास्ट में घायल बीएसएफ का जवान शहीद हो गया है। कांकेर में पोस्टमार्टम के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रायपुर से गृहग्राम राजस्थान भेजा जाएगा।
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमेगट्टा सड़क पर रविवार को बीएसएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे।
इस दौरान नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाई गई आईडी ब्लास्ट हो गई और इस हादसे में बीएसएफ के कम्पनी नम्बर 35 का जवान महेंद्र सिंह आईडी की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल जवान को गंभीर हालत कोयलीबेड़ा अस्पताल लाया गया था। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही थी उसी दौरान जवान ने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि शहीद जवान महेन्द्र सिंह राजस्थान का निवासी है। वह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ था। जवान का पोस्टमार्टम कांकेर में किया जाएगा। उसके बाद देर शाम तक हेलीकाप्टर से रायपुर लाया जाएगा। यहां से नियमित विभान से दिल्ली भेजा जाएगा। वहां से राजस्थान रवाना किया जाएगा।
यह भी देखें : बस्तर में नक्सली कहर… सुबह-सुबह तीन घटनाओं को दिया अंजाम… कांकेर में IED ब्लास्ट… बीजापुर में भुठभेड़… सुकमा में बम बरामद…