जमीन, मकान, पैन और मतदान, सबके लिए है आधार जरूरी

खास बातें
क्या हैं आधार कार्ड
क्यों खास हैं आधार कार्ड
आप कैसे बनबा सकते हैं आधार कार्ड
क्या होती हैं आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी
अब इस यूनिक नंबर के बिना नहीं मिलेगा जमीन का स्वामित्व, आधार भी होगा जरूरी
क्या आप नया मकान या अचल संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं। अगर हां, तो पहले अपना आधार नंबर तैयार रखिए। अगर आपके पास आधार नहीं है तो बनवा ही लीजिए। क्योंकि केंद्र सरकार अचल संपत्ति के स्वामित्व को आधार नंबर से जोड़ने जा रही है।
इसके लिए पहली बार संपत्ति स्वामित्व कानून संसद में पेश किया जाएगा। क्योंकि जमीन राज्य विषय का मामला है, इसलिए पांच सदस्यों की एक समिति भी बनाई गई है, जो राज्यों से समन्वय बनाएगी।
गौरतलब है कि इस समय देश के 19 राज्यों में एनडीए-भाजपा की सरकारें हैं। संभव है कि ज्यादातर में यह कानून लागू भी हो जाएगा। इससे संपत्ति की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा और जालसाजी सामने आएगा। साथ ही बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा होगा।
यह भी देखें :
आज सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा महीने के पहले शनिवार का दिन