Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुर

CG News: लेह लद्दाख में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का लाल, कल धमतरी आएगी शहीद मनीष नेताम की पार्थिव देह…

धमतरी। CG News: लेह लद्दाख सीमा पर ड्यूटी करते छत्तीसगढ़ का लाल मनीष नेताम देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। कल 30 दिसंबर को उनकी पार्थिव देह को धमतरी लाया जाएगा। गांव में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। देश सेवा में शहीद मनीष
मराठा रेजिमेंट में तैनात था।

CG News: धमतरी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत खरेंगा में मराठा रेजिमेंट का जवान मनीष नेताम पिछले तीन सालों से सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे थे। वर्तमान में वह देश के लेह-लद्दाख सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे। 28 दिसंबर की सुबह लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सांस में तकलीफ हुआ। अन्य जवानों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इकलौता पुत्र था शहीद मनीष

CG News: शहीद मनीष अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उनके पिता राजेन्द्र नेताम मजदूर हैं और मां आंगनबाड़ी में सहायिका है। उनके एक बहन खिलेश्वरी है, जिनकी शादी हो चुकी है। उनके पति भी सेना में है, जो देश सेवा कर रहे हैं। बचपन से ही मेधावी मनीष नेताम की पढ़ाई-लिखाई गांव के स्कूल में हुई थी।

Back to top button
close