Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, प्रोटोकॉल का पालन करने के दिए निर्देश…

रायपुर : चीन समेत कई देशो में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। इसलिए केन्द्र से लेकर राज्य सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट हो गए है। बता दे की देश में भी कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 से संक्रमित मरीज मिले हैं। BF.7 के मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी भूपेश सरकार अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है और बचाव कार्य में लग गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर, CMHO, सिविल सर्जन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए है। (New variant of corona BF.7)

जानकरी के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर जांच कराने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है। कोरोना नियंत्रण में है इसलिए नए साल में होने वाली पार्टीयों पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।

Back to top button
close