Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में हो रही परेशानी, आ रहा एरर मैसेज » द खबरीलाल                  
Breaking News टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग देश -विदेश स्लाइडर

Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में हो रही परेशानी, आ रहा एरर मैसेज

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गया. तमाम यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर पर यूजर्स को लॉगिन करने पर एरर मैसेज आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Downdetector के हवाले से Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 7.30 बजे तक 8,700 यूजर्स ने अपनी दिक्कतें बताईं. ट्विटर पर यूजर्स को लॉगिन करने पर इस तरह का एरर मैसेज दिख रहा है.

ट्विटर डाउन ऐसे वक्त पर हुआ, जब 2 महीने पहले ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. एलन मस्क ट्विटर की डील के बाद से अपने फैसलों को लेकर चर्चा में हैं. वे लगातार ट्विटर की पॉलिसी में परिवर्तन कर रहे हैं.