Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

PAK ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन…राजौरी में LOC पर फायरिंग…एक जवान शहीद…तीन घायल

श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर फायरिंग की जा रही है और मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही इस फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि तीन जवान जख्मी हो गए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

बता दें पुलवामा पर हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। इससे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीज फायर तोडऩे की जवाबी कार्रवाई में मेंढर सेक्टर के पास बलनोई स्थित पाकिस्तानी पोस्ट को उड़ा दिए थे। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में कई पाक सैनिकों के घायल होने की खबर भी आई थी।



इससे पहले गुरुवार को अनंतनाग में एक बंदूकधारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसके बाद इसी दिन त्राल में इसी तरह की घटना में एक आम नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
WP-GROUP

वहीं बुधवार को पुलवामा के डोगरीपोरा इलाके में एक अन्य नागरिक के घर एक बंदूकधारी घुस गया। संदिग्ध ने मंजूर अहमद खान नाम के आम नागरिक का अपहरण कर लिया। बाद में उनकी लाश पास के गांव में मिली थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: चौकीदार को लेकर बना विज्ञापन…सोशल मीडिया पर वायरल…चौकीदार अकेला नहीं मैं भी उसके साथ हूं…

Back to top button
close