Breaking Newsदेश -विदेश

महाकाल मंदिर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, जल स्तंभ का किया अनावरण…

उज्जैन। संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने बुधवार को सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देश के पहले जल स्तंभ का अनावरण किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे संघ प्रमुख महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन व अभिषेक किया।

संघ प्रमुख परिसर स्थित मार्बल चबूतरे पर चल रहे चतुर्वेद पारायण स्थल पर श्री वेदनारायण भगवान की पूजा अर्चना के बाद वे शहनाई गेट के समीप स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां जल स्तंभ का अनावरण करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत संघ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन में शामिल होने के इंदौर रोड स्थित मालगुडी डेज रवाना हो गए।

Back to top button
close