
बीजापुर: बाघ की खाल तस्करी में पुलिसकर्मियों के शामिल होने पर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिले में वन्य जीवों का अवैध शिकार और उसकी तस्करी निर्बाध रूप से किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने तस्करी के मामले में कुछ कांग्रेस के नेताओं के तार जुड़े होने का भी आरोप लगाया है, जिन्हें बचाने की कोशिश प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है। पुलिस केवल दिखावें के नाम पर कार्रवाई कर रही है।
पूर्व मंत्री गागड़ा ने दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होने कहा कि वन्य जीवों का अवैध शिकार और उसकी तस्करी पर अंकुश लगाने में कांग्रेस सरकार व वन अमला नाकाम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान तस्करी में संलग्न हैं, इससे लगता है कि एक संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है।