Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: फ्लाइट में यात्री की तबियत बिगड़ी…रायपुर एयरपोर्ट में कराया गया आपात लैंडिंग…

रायपुर। हैदराबाद से रांची जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की तबियत अचानक बिगडऩे के बाद विमान का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग कराई गई। इसके पूर्व पायलट की सूचना पर विमानतल पर चिकित्सकों की टीम पहुंच गई थी।




सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद से रांची के लिए जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्री महेन्द्र रवानी की तबियत अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में आ रही दिक्कत और शरीर से छूट रहे पसीने को देख विमान के सहयात्रियों ने क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दी और इसके बाद पायलट की सूचना पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर तत्काल चिकित्सकों की टीम तैनात कर दी गई।
WP-GROUP

 विमान की आपात लैडिंग होते ही चिकित्सकों के दल ने यात्री महेंद्र को प्राथमिक उपचार दिया तथा उसे बेहतर उपचार के लिए उच्च संस्था के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि यात्री पीलिया बीमारी से ग्रसित है एवं उचित उपचार के लिए ही वह रांची जाने के लिए विमान में सवार हुए थे।

यह भी देखें : 

TikTok ने ली एक और जान…बाढ़ के पानी में VIDEO बनाने स्टंट कर रहा था लडक़ा…ऐसे डूबा कि…

Back to top button
close