Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी…

Jammu Kashmir: जम्मू के सिधरा (Sidhra) में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि दो आतंकियों के घिरे होने की संभावना है। घटनास्थल पर दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। जानकारी के मुताबिक सिधरा क्षेत्र में आतंकियों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर दी। आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई।

बता दें कि सोमवार को बसंतगढ़ इलाके में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने एक बेलनाकार आईईडी, 300-400 ग्राम आरडीएक्स, 7.62 एमएम के सात कारतूस और पांच डेटोनेटर बरामद किए थे। मंगलवार को आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया था।

 

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक कोडेड शीट और एक लेटर पैड पेज भी बरामद किया गया था।

 

Back to top button
close