
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एयरपोर्ट से लौटने पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हार को देखते हुए वह एयरपोर्ट से ही चले जाना चाहते हैं। श्री शाह ओडिशा जाते वक्त कुछ देर माना एयरपोर्ट पर रूके और वीआईपी लॉउज में पार्टी नेताओं के साथ मेल-मुलाकात की। उनके एयरपोर्ट से ही लौटने पर नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि देश की हालातों को देखते हुए वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के हालात इतने बत्तर हैं कि नेता उन्हें कहीं लेकर नहीं जा सकते।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हार को देखते हुए वह एयरपोर्ट से ही चले जाना चाहते हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं की बैठक लेने का मामले ने उनके आने से पहले ही तूल पकड़ लिया था। कांग्रेसियों के अलावा जनता कांग्रेस के अमीत जोगी ने ट्वीट करके नियमों का उल्लंघन करने की बात कही थी। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके उन्हें कांग्रेस भवन आने का न्यौता दिया था।
यहाँ भी देखे – अमित शाह ओडिशा रवाना