छत्तीसगढ़

बस्तर के चार विधायक चुनने में महिलाएं रहेगी अग्रणी

जगदलपुर। बस्तर जिले के अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां चुने जाने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में महिलाएं अग्रणी रहेंगी। ज्ञात हो कि अगले विधानसभा चुनाव के लिए 18 वर्ष के मतदाताओं में से इस वर्ष 8497 लोगों ने अपने नाम जुड़वाने का कार्य किया है और इनमें से 4265 युवक और 4232 युवतियां शामिल हैं। विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष होने हैं। इस चुनाव में यह उल्लेखनीय तथ्य है कि चार विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका ही अग्रणी रहेगी। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में 259053 पुरुष मतदाता हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 273343 है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा कोंडागांव और बस्तर जिले में भी आता है। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है। वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 523899 मतदाता थे। सहायक निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस बार भी बस्तर में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा ही है। इस बार जगदलपुर विकासखंड के रहे हैं। जिनमें पुरूषों की संख्या अधिक और महिलाओं की थोड़ी कम रही। नए नाम जुड़वाने वालों में सबसे अधिक 4120 मतदाता केवल जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं। जबकि बस्तर विधान सभा में 1851, चित्रकोट में 2245 और नारायणपुर विधानसभा में बस्तर जिले के केवल 381 नए मतदाता जुड़े हैं।

Back to top button
close