Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के इतने मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर…

रायपुर : चीन समेत कई देशों में कोरोना ने हड़कंप मचा दिया है। भारत में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है। वही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गई है। स्वास्थय विभाग की माने तो आज प्रदेश में कोरोना के 1 मरीज मिले है। जिसकी जानकारी विभाग ने ट्वीट कर दी है।

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामलें सामने आने लगे है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक की थी। जिसमें साफ तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से अपनाने के लिए निर्देश दिए थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए कोरोना की जांच, इलाज, इससे बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।

Back to top button
close