Breaking Newsदेश -विदेशमनोरंजनयूथ

प्रेग्नेंट थीं तुनिषा शर्मा, शादी करने से शीजान मोहम्मद ने कर दिया था इनकार, इस टीवी एक्ट्रेस का दावा…

मुंबई। Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में ‘मैडम सर’ फेम प्रीति तनेजा ने दावा किया है कि, तुनिषा और शीजान बेहद क्लोज थे। तुनिषा शीजान से शादी करना चाहती थीं, लेकिन शीजान ने शादी से साफ इनकार कर दिया था।

यही नहीं, प्रीति ने ये भी दावा किया है कि, तुनिषा मां बनने वाली थीं. इसलिए वह शीजान के साथ शादी करना चाहती थीं, लेकिन शीजान बार-बार शादी से इनकार कर रहे थे।

शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं तुनिषा

टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में साथ-साथ काम करते-करते तुनिषा और शीजान को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों रिलेशनशिप में भी थे।

Tunisha Sharma Death

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेस रहने लगी थीं। 24 दिसंबर 2022 को सुसाइड करने से पहले वह शीजान के मेकअप रूम में भी गई थीं, इसके बाद उन्होंने मौत को गले लगा लिया था।

बता दें कि मामले में तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है।

Back to top button
close