छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: बेटी फंस गई लॉकडाउन में…घर लाने नहीं मिला पास तो…मां ने कर ली आत्महत्या…

भिलाई। लॉकडाउन के चलते बेटी को घर आने की अनुमति नहीं मिलने से दुखी एक मां ने खुदकुशी कर ली। घटना भिलाई बीएसएन कॉलोनी की है। मृतका की बेटी लॉकडाउन में भोपाल में फंसी हुई है।

भिलाई बीएसएन कॉलोनी की रहने वाली बैजयंति नामक महिला ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों से पूछताछ में पुलिस को यह ज्ञात हुआ है कि बैजयंति की एक बेटी लॉकडाउन की वजह से भोपाल में फंसी हुआ थी।



उसके पास चूंकि निजी वाहन नहीं थे इसलिए उसे वहां से आने का पास नहीं मिल रहा था। यहां से उसके पिता ने पास के लिए आवेदन किया तो यह कहकर उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया कि भोपाल रेड जोन में है ऐसे में वहां से जाने और आने का पास नहीं दिया जा सकता।

बच्ची को लाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच रोज विवाद होता था। कल रात भी इसी बात को लेकर मृतिका के पति के साथ उसकी बहस हुई थी। मृतक का कहना था कि उसकी बच्ची भोपाल से क्यों नहीं आ पा रही है।

पति ने उसे समझने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। लॉकडाउन में कई छात्र अलग अलग जगहों पर फंसे हैं। कोटा में चूंकि छात्रों की संख्या ज्यादा थी इसलिए वहां से छात्रों को तो निकाल लिया गया लेकिन कई छात्र अभी भी कई शहरों में फंसे हैं।

Back to top button
close