
जगदलपुर। अगर आप भी फोन के माध्यम से डॉयमंड ज्वेलरी को लेकर डील करने जा रहें हैं तो हो जाइए सावधान! कहीं आप भी ना हो जाए ठगी का शिकार। कुछ इसी तरह का मामला जगदलपुर से प्रकाश में आया है जहां एक महिला डॉक्टर से डायमंड ज्वेलरी डीलिंग के नाम से करीब 5 लाख रुपये की ठगी की है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार महावीर रेसीडेंसी के बाजू गली में रहने वाली डॉ. प्रियंका जोशी को कुछ दिनों पहले दिल्ली से एक फोन आया, जिसमें डायमंड ज्वेलरी को लेकर डील हुई। इसके बाद डॉक्टर ने फोन करने वाले के खाते में चार लाख अस्सी हजार रुपए की रकम डलवा दी। इसके बाद ज्वेलरी नहीं आई और पैसे भी वापस नहीं आए। इसके बाद डॉक्टर ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई है। सिटी कोतवाली टीआई कादिर खान ने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यहाँ भी देखे – बैक में खाता खुलवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी