रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, चीनी शब्द

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय रक्षा मंत्रालय के होम पेज पर अचानक चीनी शब्द देखने को मिला। इस तरह से इस वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि रक्षा मंत्रालय के इस वेबसाइट को किसने हैक किया है। हांलाकि इस संबंध में अभी तक विभाग की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी जारी नहीं की गई है। इसके पहले भी कई बार सरकारी वेबसाइट हैक हुई हो चुकी है। इससे पहले भी कई बार हैकर सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर चुके हैं। हालांकि किसी वेबसाइट पर चीनी अक्षर शायद पहली बार देखने को मिला है। अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच करीब 22,000 इंडियन वेबसाइट्स को हैक किया गया, यह जानकारी हाल ही में संसद में दी गई। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्य मंत्री केजी अल्फोंस ने लोकसभा में लिखित उत्तर के जरिए यह जानकारी दी।
इससे पहले राज्य मंत्री ने बताया , भारतीय कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) की ओर से दी गई रिपोर्ट और ट्रैक की गई सूचना के अनुसार, अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच करीब 22,207 वेबसाइट को हैक किया गया, जिनमें से 114 सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। मैलवेयर के प्रसार के लिए करीब 493 प्रभावित वेबसाइटों का उपयोग किया गया था। इसके अलावा, राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) की ओर से रिपोर्ट की गई और ट्रैक की गई सूचना के मुताबिक, 74 और छह सरकारी वेबसाइट जो कि एनआईसीनेट पर होस्ट की जाती हैं को साल 2017 और 2018 (फरवरी तक) के दौरान हैक किया गया।
यहाँ भी देखे – वापस हुई फेक न्यूज पर IB मंत्रालय की गाइडलाइन