छत्तीसगढ़
मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी थमेंगे ‘102’ और ‘108’ के पहिए, जानिए वजह

रायपुर। मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी महतारी एक्सप्रेस 102 और संजीवनी 108 के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों ने शासन को 5 अप्रैल तक मांगें पूरी किए जाने की मोहलत देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगें तय वक्त में पूरी नहीं की जाएंगी,
तो प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सेवा माने जानी वाली एंबुलेंस के पहिए थम जाएंगे। दरअसल संजीवनी 108 और महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी वेतन विसंगति की मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
यहाँ भी देखे – सड़क हादसे में घायल पशुओं को अब संवेदना एक्सप्रेस से पहुंचाया जाएगा अस्पताल





