
रायपुर: तेज रफ्तार बुलेट की ठोकर से बाईक सवार दंपति की मौत हो जाने की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी क अनुसार वार्ड क्रमांक 05 उरला रायपुर निवासी गणेश यादव 42 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 4 जुलाई को शाम 6.30 बजे प्रार्थी का बेटा होरीलाल यादव एवं बहू पूजा यादव को मोटरसाइकिल से जाते समय तेज रफ्तार बुलेट क्रमांक सीजी 04 एमएल 1402 का चालक ने ओव्हर ब्रिज के आगे टाटीबंध रोड धनेली के पास ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया।
जिसके चलते उसके बहू व बेटे को गंभीर चोट लगने पर डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।