छत्तीसगढ़

एक कटहल की कीमत मात्र 5 रूपए, किसान मायूस.. पढें पूरी खबर

जगदलपुर। कटहल के बेहतर फसल होने के बाद भी यहां के किसानों के चेहरे पर खुशी नहीं देखी जा रही है। इसकी वजह यह है कि इन किसानों को कटहल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है और मजबुरीवश दलालों के हाथों लुट रहे हैं। इन दलालों का एक-एक कटहल को मात्र पांच रुपये में खरीद कर बाहर भेजा रहा है।


ग्राम पोटानार, सिंगनपुर, सिरिसगुड़ा, बेलर, तारागांव, कुम्हली, गढिय़ा, साकरगांव के ग्रामीणों ने बताया कि लोहण्डीगुड़ा इलाके में लगभग हर घर कटहल वृक्ष है परंतु इन्हें लगाने वाले ग्रामीण खुश नहीं है। बाजार के अभाव में कोचिया उन्हे लूट रहे हैं। ग्रामीणों का यह तर्क भी है कि कटहल की बस्तर में मांग नहीं हैं। उन्हें महंगा वाहन खर्च कर रायपुर, भिलाई ले जाना पड़ता है। वहां ओडि़शा के खरियाररोड, संबलपुर आदि इलाके का भी कटहल आता है। प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण सहीं कीमत नहीं मिलती, ऐसा कह वे हमें कटहल पांच-पांच रूपए में खरीद कर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दूसरा खरीददार नहीं है इसलिए वे भी अपना कटहल माटी के मोल बेचने को मजबूर है।

यहाँ भी देखे – घर के आंगन में बाघ, भिड़ गई लड़की, लहलुहान मां, फिर ली सेल्फी…जानें क्यों…

Back to top button