Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

खुशखबरी : जल्द ही मिलेगी गर्मी से राहत… 10 दिन पहले पहुंच सकता है मानसून…

नई दिल्ली : ग्लोबल वार्मिंग का मौसम पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ रहा है। जिस वजह से इस बार मार्च से ही भीषण गर्मी पड़ रही।

इस भीषण तपिश के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है, जिसमें बताया गया कि मानसून तय वक्त से पहले ही दस्तक दे देगा।

मानसून अच्छा रहने से अर्थव्यवस्था पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून 10 दिन पहले दस्तक देगा, इस वजह से 20 मई के बाद केरल में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

आमतौर पर वहां पर मानसून आने की तारीख 1 जून के आसपास रहती है। IMD के मुताबिक पुणे स्थित IITM ने मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम विकसित किया है।

उसी की मदद से ये भविष्यवाणी की गई है। IITM विशेषज्ञ के मुताबिक 28 अप्रैल को एक ईआरएफ रिपोर्ट आई थी, जिसमें 19-25 मई के बीच केरल में मानसून गतिविधियों का अनुमान लगाया गया।

अगर ईआरएफ अगले हफ्ते भी यही स्थिति दिखाता है तो तय वक्त से पहले मानसून दस्तक देगा। अभी ईआरएफ मई 5-11 (सप्ताह 1), मई 12-18 (सप्ताह 2), मई 19-25 (सप्ताह 3) और मई 26-जून 1 (सप्ताह 4) के लिए है।

वहीं पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में जो तूफान उठ रहा है, वो भी मानसून के प्रवाह को मजबूत करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक ये सब डेटा के विश्लेषण पर आधारित भविष्यवाणी है, लेकिन मई के मध्य तक स्थिति एकदम साफ हो जाएगी।

केरल से पहले मानसून दक्षिण अंडमान सागर में प्रवेश करता है। उसके वहां पहुंचने की संभावना 15-16 मई के आसपास है। इसके बाद ये 22 मई तक पूरे द्वीप समूह को कवर कर लेगा।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में गर्मी का कहर जारी है। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में लू चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ेगा। ऐसे में लोग दोपहर में घर से निकलने से बचें।

Back to top button
close