पैडमैन-पद्मावत की साथ रिलीज़ से क्लैश नहीं खुशी होगी: अक्षय

पद्मावत की रिलीज़ को लेकर एक बार फिर से बॉलिवुड के गलियारों में खलबली मच गई है। फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में साफ तौर पर न फिल्म की निर्माता कंपनी वायकॉम कुछ कह रही है न ही निर्देशक संजय लीला भंसाली, ऐसे में अक्षय कुमार की रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म पैडमैन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, वजह है खबरों में पद्मावत की रिलीज़ डेट 26 जनवरी बताई जा रही है। जैसे ही पद्मावत को लेकर खबर उड़ी कि फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी, पैडमैन की टीम और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज़ को एक दिन पीछे यानी 25 जनवरी कर लिया।
वैसे अगर दोनों फिल्में एक साथ रिलीज़ होती हैं तो अक्षय कुमार को कोई परेशानी नहीं है। अक्षय कुमार ने कहा, फिल्म पद्मावत के साथ यदि हमारी फिल्म रिलीज़ हो रही है तो मुझे इसमें किसी भी तरह का कोई कॉम्पिटिशन नजर नहीं आता। 26 जनवरी बहुत बड़ा दिन है और हफ्ता भी बड़ा है, दोनों फिल्में आ सकती हैं। हर फिल्म का अपना अधिकार होता है, जब चाहे तब रिलीज़ हो सकती है। मैं पद्मावत के लिए खुश हूं।