Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
सरकार का बड़ा फैसला: कल से सड़कों पर दौड़ेगी ऑटो-टैक्सी…एक से दूसरे जिले में जाने पर लेना पड़ेगा ई पास…

रायपुर। कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला किया। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में आटो टैक्सी चलाने पर छूट दे दी है।
28 मई से प्रदेश के सड़कों पर आटो-टैक्सी चलते हुए नजर आएंगे। सरकार ने प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में टैक्सी और ऑटो चलाने की भी अनुमति दी है। पर इसके लिए ई पास लेकर सशर्त आ जा सकेंगे।
सभी कलेक्टर और एसपी को आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश परिवहन आयुक्त ने जारी की है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/05/CamScanner-05-27-2020-17.20.03_1.pdf” title=”CamScanner 05-27-2020 17.20.03_1″]