Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

बेखौफ बदमाशों ने बिजलीकर्मी को मारी गोली… मौके पर ही मौत…

वाराणसी. धर्म नगरी वाराणसी (Varanasi) में शनिवार को बदमाशों ने बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी को मौत के नींद सुला दिया. हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहें. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) मामले की जांच और बदमाशों की तलाश में जुटी है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी पूरी तरह से खाली हैं, लेकिन एसएसपी का दावा है कि जल्द घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.



मामला शनिवार की रात लगभग 10 बजे की है. भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनन्दन स्थित कृष्ण देव नगर कॉलोनी से रात्रि ड्यूटी पर जा रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले रोका और बातचीत के दौरान उसके सिर पर गोली मार दी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मृत युवक को ट्रामा सेंटर भेजा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक युवक का नाम राजेश विश्वकर्मा है जो कि बिजली विभाग में संविदाकर्मी के तौर गार्ड के पद पर तैनात था.

तफ्तीश में जुटी पुलिस
सूचना पर घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने मृत युवक के आईडी कार्ड से उसकी पहचान की. पुलिस घटना की जांच में जुटी है और हत्या के कारण को तलाशते हुए बदमाशों तक पहुचने की कोशिश कर रही है. हालाकि रात की घटना के बाद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

घटना के बाद से इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे साफ जाहिर है कि बदमाश काफी मनबढ़ थे. ऐसे में इस घटना से एक बार फिर से वाराणसी में रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471