Breaking Newsदेश -विदेशवायरल

एयरपोर्ट अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया को इन 6 राज्यों के हवाई अड्डों से मिले 710.88 करोड़ रुपए…

नई दिल्ली। एयरपोर्ट अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (AAI) और देश के छह एयरपोर्ट से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। एएआई को गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम समेत छह हवाई अड्डों से 710.88 करोड़ रुपये का रियायती शुल्क म‍िला है।

बता दें कि पिछले पांच साल से ये हवाई अड्डे पीपीपी मॉडल के तहत लीज हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पिछले पांच साल के दौरान ओपन ब‍िड के जर‍िये लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में छह एयरपोर्ट को लीज पर दिया है।

कुल 710 करोड़ का र‍ियायती शुल्‍क प्राप्‍त हुआ

इन सभी एयर पोर्ट का पीपीपी मॉडल के तहत बेहतर ऑपरेशन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट के लिए बोली लगाई गई थी। नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह ने एक लिखित जवाब में बताया, ‘अक्टूबर 2022 तक, एएआई (AAI) को छह हवाई अड्डों के लिए रियायत पाने वालों से 710.88 करोड़ रुपये की रियायती शुल्क प्राप्त हुआ है।’

हवाई अड्डे और उनके ल‍िए राश‍ि

अहमदाबाद हवाई अड्डा—-314.03 करोड़ रुपये
जयपुर हवाई अड्डा—-271.11 करोड़ रुपये
लखनऊ हवाई अड्डा—-602.51 करोड़ रुपये
गुवाहाटी हवाई अड्डा—-507.56 करोड़ रुपये
मंगलुरु हवाई अड्डा—-221.88 करोड़ रुपये
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा—-431.97 करोड़ रुपये

इन एयरपोर्ट को लीज पर द‍िया गया

लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को लीज पर दिया गया है। इस योजना के कामयाब होने पर आने वाले समय में देश के दूसरे हवाई अड्डों को भी सरकार की तरफ से लीज पर द‍िये जाने पर व‍िचार क‍िया जा सकता है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471