Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बेमेतरा में टकराए दो बाइक, पति-पत्नी सहित मासूम की मौत

बेमेतरा। नेशनल हाईवे रोड एनएच 12 ए पर बेमेतरा जिले के उमरिया चौक में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए जिसमें मौके पर ही एक महिला, मोटरसाइकिल चालक की मौत और चार साल की मासूम की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
खडंसरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक पितांबर साहू पिता चैन साहू (32 वर्ष) ग्राम बिरनपुर थाना थाना साजा अपनी पत्नी गायत्री साहू (30 वर्ष) व अपने 4 साल की बेटी शिवानी के साथ मोटरसाइकिल पर रायपुर से अपनी पत्नी के मायके उमरिया जा रहे थे।
तभी उमरिया चौक में मोटरसाइकिल दूसरे मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिससे मौके पर ही पति पत्नी की मौत हो गई, वहीं बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची की मौत हो गई।
यहाँ भी देखे : दो महीने पहले ही मिला था E-Rickshaw, अनियंत्रित होकर पलटी और हो गई महिला चालक की मौत