Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

Weather Update: ‘मैंडूस’ से इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद, जानें मौसम का अपडेट…

उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ बना हुआ है. जिसके चलते आज, 9 दिसंबर को तमिलनाडु के समुद्र के किनारे वाले जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, आंतरिक तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

इस तूफान के 9 दिसंबर को चेन्नई तट से टकराने की आशंका है. इससे तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में यह तूफान विकराल रूप ले सकता है. भारी बारिश और चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए आज चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश का असर दो दिनों तक दिखाई देगा. 9 और 10 दिसंबर के बीच तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के अधिकतर स्थानों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

इन राज्यों में बर्फबारी
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी संभव है.

Back to top button